Ticker

6/recent/ticker-posts

सिरसिया स्थित फोरलेन के समीप श्रीराम ट्रेडर्स नामक गोदाम की घटना

 चोरी:- श्रीराम ट्रेडर्स के एक उर्वरक गोदाम से चोरों ने 5 लाख रुपए की उड़ाई खाद

      चोरी के बाद गोदाम में बिखरा पड़ा खाद की बोरियां।

फारबिसगंज - अररिया मार्ग स्थित फोरलेन के सिरसिया के समीप बीती रात अज्ञात चोरों ने मेसर्स श्रीराम ट्रेडर्स नामक एक उर्वरक के गोदाम का ताला काटकर तकरीबन पांच लाख रुपए मूल्य के विभिन्न ब्रांडों के उर्वरक की करीब पांच सौ बोरियों की चोरी को अंजाम दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी से पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है। घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी विक्रम अग्रवाल ने शुक्रवार की देर संध्या स्थानीय थाना में आवेदन सौंपा है। जिसमे उन्होंने बताया है कि फोरलेन के सिरसिया के समीप उनका खाद का गोदाम है। वे शुक्रवार को किसी अवाश्यक काम से अररिया गये थे। जहां वापस लौटने के क्रम में जब गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि गोदाम का मेनगेट खुला हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर देखा कि गोदाम का ताला भी टूटा हुआ तथा गोदाम में रखे करीब पांच सौ विभिन्न ब्रांडों के खाद की बोरियां गायब है। उन्होंने चोरी की घटना में तकरीबन पांच लाख रुपये की खाद चोरी होने की बात कही। चोरी गए उर्वरकों में डीएपी का 253 पैकेट,सल्फेट एक सौ पैकेट तथा यूरिया डेढ़ से दो सौ पैकेट की चोरी होने की बात कही है। पीड़ित ने संदेह व्यक्त किया गया है कि गोदाम से उक्त उर्वरकों की चोरी कर किसी बड़े वाहन से ढोया गया है। जहां गोदाम परिषर में बड़े वाहन के टायर के निशान भी पाया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने खाद व्यवसायी के द्वारा आवेदन दिए जाने की जानकारी देते हुए मामले की जांच शुरू कर दिए जाने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments