जाल बिछाकर पुलिस ने मासूम के पांचों अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार||
अररिया। जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरदा पंचायत के ललिया गांव वार्ड नंबर दस के चंदन पंडित
अररिया। जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरदा पंचायत के ललिया गांव वार्ड नंबर दस के चंदन पंडित के छह वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर पंडित का गांव के ही एक निजी स्कूल से बहला फुसलाकर दो फरवरी को दिन दहाड़े अपहरण कत्र्ताओं ने अपहरण कर लिया था। फिरौती में अपहर्ताओं ने चालीस लाख रुपये फिरौती की मांग उनके पिता चंदन से की अन्यथा बच्चे को जान से मार देने की धमकी दी। तीन दिनों के बाद बड़ी सतर्कता के साथ शुक्रवार की सुबह बच्चे को एसपी हृदयकांत के नेतृत्व में सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही आधा दर्जन अपहर्ताओं को भी फिरौती की रकम एक लाख 86 हजार पांच सौ रुपए बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि बालक चन्द्रशेखर के अपहरण की सा•ाशि उनके चचेरे चाचा बिज्जल उर्फ बिजला पंडित ने ही रची था। इसके अलावा अन्य आरोपितों में ललिया गांव के ही जितेंद्र पंडित, पलासी थाना के ग्यासपुर गांव के मनोज चौपाल, बुद्धि गांव सद्दाम व कोनैन शामिल हैं। एसपी ने बताया कि अपहृत बालक के पिता चंदन पंडित व गिरदा के युवा समाजसेवी जफर अंजुम को सहयोग के लिए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मामले के उछ्वेदन में जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, सिकटी के ओमप्रकाश, पुअनि शिवशंकर कुमार, तकनीकी शाखा के प्रशांत कुमार श्रीवास्तव व नीरज कुमार की अहम भूमिका रही।- क्या है अपहरण मामला
जोकीहाट थाना क्षेत्र के गिरदा पंचायत अंतर्गत ललिया गांव के चंदन पंडित कि छह वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर का गांव के ही एक निजी स्कूल से दो फरवरी को अपहरण कर लिया गया। जब दोपहर को बालक घर नहीं लौटा तो स्वजन खोजबीन में जुट गए। इस बीच बालक के पिता जो जम्मू-कश्मीर में रहते थे। अपहर्ताओं ने मोबाइल से बच्चे के पिता को चालीस लाख रुपये फिरौती की मांग की। नहीं देने पर पुत्र को जान मारने की धमकी दी। पुत्र के अपहरण की सूचना मिलते ही वे दूसरे दिन कश्मीर से घर पहुंच कर जोकीहाट पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसपी हृदयकांत, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने जोकीहाट थाना सहित आधा दर्जन थाना पुलिस को हालात पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिए। फिर अपहर्ताओं के दबिश के बाद दो लाख रुपये में पीड़ित परिवार ने अपहर्ताओं से बच्चे के रिहाई की बात तय हुई। जिसके एवज में चिन्हित जगह खुट्टी चौक के निकट स्वजनों ने पहुंचा दिया। अपहर्ता लगातार पीड़ित परिवार को पुलिस को मामले की जानकारी नहीं देने की धमकी दे रहा था। लेकिन पुलिस मामले की मानिटरिग कर रही थी। बच्चे के साथ कोई अनहोनी न हो जाय पुलिस भी सतर्कता बरत रही थी। फिर गुरुवार की सुबह भारतीय स्टेट बैंक शाखा हरदार के निकट बच्चे को छोड़कर अपहर्ता भाग निकला। पुलिस की मदद से वहां से छात्र की सकुशल बरामदगी कर ली गई। बच्चे की बरामदगी के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सहित आधा दर्जन थानाध्यक्ष पुलिस टीम सक्रिय हो गई। फिर एक एक कर आधा दर्जन आरोपितों को जोकीहाट व पलासी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि फिरौती के एक लाख 86 हजार पांच सौ रुपये अपहर्ताओं से बरामद की गई है। साथ ही नकली पिस्टल, बाइक, छह मोबाइल भी बरामद की गई। एसपी ने बच्चे की बरामदगी में सहयोग के लिए चंदन पंडित, गिरदा के युवा समाजसेवी सबा अंजुम को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। बच्चे की बरामदगी के साथ ही उनकी मां भारती देवी, चाचा सुभाष पंडित, नाना संपत पंडित ने खुशी जताते हुए बच्चे को गले से लगा लिया। इस तरह के हाइ वोल्टेज ड्रामा वाला अपहरण मामले में बरामद बच्चे को देखने लोगों की जोकीहाट थाना में भीड़ लग गई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शमी अब्दुल मन्नान, राजेंद्र साह, आरिफ हुसैन सहित पंचायत वासियों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि फिर कोई ऐसी घिनौनी हरकत नहीं कर सके।
0 Comments