Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि कानून के विरोध में भाकपा व जनाधिकार पार्टी ने किया हाईवे जाम

 कृषि कानून के विरोध में भाकपा व जनाधिकार पार्टी ने किया हाईवे जाम||

अररिया। फारबिसगंज में शनिवार को किसान संगठनों द्वारा आयोजित देशव्यापी चक्काजाम के समर्थन मे||


अररिया। फारबिसगंज में शनिवार को किसान संगठनों द्वारा आयोजित देशव्यापी चक्काजाम के समर्थन में भाकपा एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज अररिया एवं फारबिसगंज नरपतगंज मुख्य सड़क मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ता हाइवे पर प्रदर्शन करते रहें एवं जमकर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते रहे। कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण हाइवे के दोनों ओर बड़े बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर मौजूद भाकपा माले के गेनालाल महतो ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून को लाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों को झूठे मुकदमे में भी फंसाने का काम कर रही है। जब तक सरकार कानून को वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा और भाकपा का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा रहेगा। वही जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष एकलाखुर रहमान उर्फ हाबिल ने कहा कि किसानों के चक्का जाम में जन अधिकार पार्टी ने भी अपना नैतिक समर्थन देते हुए आंदोलन में अपनी सहभागिता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है और सरकार किसानों के साथ दोहरी नीति कर रही है। एक तरफ सुलह की बात करती है वही नए तरह का चाल चलकर उसे मुकदमें में भी फंसा रही है। इससे पूर्व भाकपा के द्वारा स्थानीय जुम्मन चौक स्थित पार्टी कार्यालय से शहर में जुलूस निकाला गया एवं विभिन्न चौक चौराहे पर चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया गया। जुलूस व प्रदर्शन के दौरान थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, अनि नेपाल प्रसाद, मजिस्टेट के रुप मे जेई बिनोद कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों में भाकपा के ब्रिज मोहन यादव, गिरानंद पासवान, चंद्रनंद मेहता, सलाउद्दीन, महेश चौधरी, आजाद सरपंच, सूर्य नारायण वर्मा, खुलाकी ऋषिदेव, भूमि ऋषिदेव, सद्दाम अंसारी, भूषण पासवान, जन अधिकार पार्टी के इमरोज आलम, मुमताज, मासूम, जीशान, सलामत, तबरेज, अकरम, एहसान, असलम, जहांगीर, नसरुल, समीम समिति सहित अन्य मौजूद थे।किसान आंदोलन के समर्थन में हुई नुक्कड़ सभाएं अररिया: किसान आंदोलन के समर्थन में और किसानी पर बने तीन कानून को वापिस लेने की मांग को लेकर अररिया में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, अररिया के बैनर तले नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। किसान संघर्ष मोर्चा के 12-3 बजे तक का चक्का जाम के देशव्यापी आह्वान पर स्थानीय कमिटी ने इसका स्वरुप बदला ताकि परीक्षार्थियों को कोई तकलीफ ना हो और बस स्टैंड एवं चांदनी चौक पर नुक्कड़ सभाएं की जिसमे दर्जनों किसान मजदूर और आम जन शामिल हुए। सभा को सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (माले), जन जागरण शक्ति संगठन, एनएपीएम, के नेताओं और स्थानीय किसानों ने संबोधित किया। सभा में जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए और कृषि कानून को वापस लेने की मांग हुई।

सभा में भाकपा के डा एसआर झा, वदूद आलम, मो मुर्शीद, अभिषेक, नौशाद आलम, माले के अजीत पासवान, रामविलास यादव, इन्द्रानंद पासवान, माकपा के राम विनय राय, जन जागरण शक्ति संगठन के आशीष रंजन, शिवनारायण मो. अयूब, पवन कुमार, अबू सुफियान सहित दर्जनों मजदूर किसान एवं आम नागरिक नुक्कड़ सभा में शामिल हुए। नरपतगंज में सड़क जामकर किया प्रदर्शन संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): जन अधिकार पार्टी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को नरपतगंज में दर्जनों की संख्या में जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया।जाप के अनिल कुमार शर्मा की मौजूदगी में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नरपतगंज फारबिसगंज एनएच 57 के आदर्श मध्य विद्यालय के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर विक्रम कुमार ,विनोद सिंह ,विजय यादव ,रूपचंद सोनी ,जमशेद खान, रमेश उड़ाव, धीरेंद्र यादव के अलावा दर्जनों की संख्या में जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments