Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, आम लोग से कहा है पूरी तरह सुरक्षित

 जिलाधिकारी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, आम लोग से कहा है पूरी तरह सुरक्षित||

अररिया। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सदर अस्पताल में शनिवार को कोरोना का टीका लगवा

अररिया। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सदर अस्पताल में शनिवार को कोरोना का टीका लगवाया। निर्धारित प्रक्रिया के तहत टीका लगाने के आधा घंटे बाद तक डीएम मेडिकल टीम के सतत निगरानी में रहे। सत्र स्थल से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर किसी तरह के भय व संशय की कोई बात नहीं। लोग उत्साहित व निर्भीक होकर टीका लगवाएं। डीएम द्वारा प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते जिला स्वास्थ्य विभाग व आइसीडीएस के अधिकारी व कर्मियों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि टीका को लेकर किसी तरह का भय व संशय बेकार है। टीकाकरण को लेकर लोग एक दूसरे को जागरूक करने का प्रयास करें ताकि समय आने पर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा सके। डीएम ने कहा कि बीते तीन चार दिनों से टीकाकरण के मामले में जिले का प्रदर्शन पांचवें व छठे स्थान पर रहा है। इसके लिये स्वास्थ्य व आइसीडीएस के अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार, डॉ डीएमपी साह, डॉ राजेश कुमार, डीपीएम रेहान असरफ, यूएनडीपी के वीसीसीएम शकील आजम, डब्ल्यूएचओ के एसएमसी मो. मुस्ताक, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। वहीं आज सौ से अधिक एसएसबी के जवानों का टीकाकरण किया गया। दूसरे चरण में पुलिस, राजस्व और एसएसबी के जवानों का होगा टीकाकरण डीपीएम रेहान असरफ ने कहा कि टीकाकरण का पहला चरण जिले में बेहद सफल रहा है। प्रथम चरण में पंजीकृत 9364 लोगों में शुक्रवार की शाम तक कुल 8083 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शेष लोगों का एक दो दिनों में टीकाकरण का कार्य संपन्न हो जायेगा। डीपीएम ने कहा कि टीकाकरण के दूसरे चरण में एसएसबी, बीएसएफ, पुलिस, राजस्व कर्मी, नगर परिषद के कर्मियों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। दूसरे चरण में कुल 2956 लोगों को टीकाकृत किये जाने के लक्ष्य है। प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य व आइसीडीएस के कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं। आगे विभागीय आदेश के अनुरूप शेष अन्य लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया लगातार जारी रहने की बात कही।अब तक 90 प्रतिशत लोगों को हुआ टीकाकरण- जिला स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम चरण में टीकाकरण के लिये चिह्नित 9364 में से 8083 लोगों को टीका लगाने का कार्य संपन्न हो चुका है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के 3900 में से 3678, आईसीडीएस के चिह्नित 4718 में से 4111 व निजी चिकित्सा संस्थानों के चिह्नित 746 लोगों में से 294 लोगों को टीका लगाया गया है। इसके अलावा सिकटी में 99 प्रतिशत, जोकीहाट प्रखंड में 97 प्रतिशत, कुर्साकांटा प्रखंड में 97 प्रतिशत, पीएचसी अररिया में 92 प्रतिशत, भरगामा प्रखंड में 91 प्रतिशत, रानीगंज में 90 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य संपन्न होने की बात रिपोर्ट में कही गयी है।

Post a Comment

0 Comments