Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

 पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ ||


स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर चिकित्सकों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव बसाक, बीएचएम सय्येदुजम्मा, यूनिसेफ के रोहित कुमार, एलएस सानू सोनी, ज्योति कुमारी, एएनएम मंजू श्रीराय, सुनीता कुमारी, हसीब अंसारी आदि मौजूद थे। इससे पूर्व अभियान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित सभागार भवन में बीएलटीएफ की एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारी शामिल थे। बैठक में उपस्थिति स्वास्थ्य कर्मियों ने पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड स्तर पर 47 ट्रांजिट टीम एवं 97 सुपरवाइजर के साथ-साथ 10 मोबाइल टीम का गठन किया है।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव बसाक ने कहा की आज से अगले चार दिनों तक पोलियो की खुराक बच्चों को दी जायेगी। कहा की इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा छूटे नहीं इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments