Ticker

6/recent/ticker-posts

पवन हत्याकांड: आश्वासन में बीत गये 34 दिन, सफलता नहीं ||

पवन हत्याकांड: आश्वासन में बीत गये 34 दिन, सफलता नही||

फारबिसगंज । (नि. सं.)

समय के साथ दवा व्यवसाई पवन हत्याकांड का मामला जहां गहराता जा रहा है वहीं पीड़ित परिजनों में न्याय की उम्मीद धूंधली होती जा रही है । बताया जाता है कि पवन हत्याकांड के आश्वासन के 34 दिन बीत गए। यह इसलिए कि जिस दिन पवन की हत्या हुई थी उस दिन के बाद से ही पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिजनों को आश्वासन दर आश्वासन का दौर शुरू कर दिया गया था। पीड़ितों की माने तो न केवल थाना अध्यक्ष बल्कि पुलिस कप्तान हृदय कांत, जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच सहित पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने उन लोगों को पूरा आश्वासन दिया था और भरोसा दिलाया था कि जल्द ही पवन हत्याकांड का खुलासा होगा। साथ ही इस घटना अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे मगर आश्वासनों का राह देखते-देखते 34 दिन बीत गए मगर आज तक अश्वासन सर जमीन पर नहीं उतर पाई । बताया जाता है कि 34 दिन बीतने के बाद भी न तो गिरोह चिह्नित हो पाया है ,ना अपराधी गिरफ्तार हो सकी है मगर फिर भी आश्वासनों की भरमार बदस्तूर जारी है । अब इन आश्वासनों के बीच परिजन व्यथित और चिंतित होकर सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर उसे न्याय कब मिलेगा। न्याय मिलेगा या नहीं मिलेगा। हालांकि परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भरोसा छोड़कर अब डीजीपी का दरवाजा खटखटाने का फैसला लिया है और डीजीपी से समय की मांग की है । बताया गया कि जल्द ही परिजन बिहार के डीजीपी से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाएंगे । दूसरी ओर शहर में पुलिस विफलता को लेकर लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित है।इधर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा ने कहा कि उन्होंने डीएम से साफ शब्दों में कहा था कि पुलिस जिस तरह से इस हत्याकांड पर असफल रही है प्रशासन को चाहिए कि तुरंत एसआईटी का गठन करें लेकिन अभी तक इस दिशा में किसी भी तरह का निर्णय नहीं आना चिंताजनक है । कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स इस सवाल पर चुप नहीं बैठेगी।






Post a Comment

0 Comments