कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतरा राजद, बनाई मानव शृंखला||
फारबिसगंज। एक संवाददाता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर किसानों के आत्म सम्मान में महागठबंधन ने फारबिसगंज के रामपुर चौक से रानीगंज जाने वाले स्टेट हाइवे पर दिन के 12 बजे से एक बजे तक केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि काले कानून के विरोध राजद द्वारा मानव श्रृंखला बनाई। इस कार्यक्रम में महागठबंधन के प्रखंड,नगर, पंचायत के पदाधिकारियों के साथ-साथ किसान, नौजवान, मजदूर भी शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता व सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बिमल कुमार मंडल ने की। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता उदयानन्द यादव,राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष नौशाद अहमद, कांग्रेस जिला सचिव अल्ताफ शेख, कांग्रेस नेता वारिस,राजद प्रखंड सचिव इरशाद अंसारी राजद,अरुण कुमार यादव,आजाद अंसारी,मो. जफर , पंचायत अध्यक्ष इब्राहिम बैठा,शेख ताजुद्दीन,अब्दुर्रहमान मारूफ,अलक्मा मंजर आलम, जमालुद्दीन,पंचायत अध्यक्ष दिलीप बहरदार, राजू इम्मी,मुकेश कुमार,महताब, राहुल कुमार,अमन, शाहनवाज,जुबेर सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित होकर केन्द्र सरकार से इस काले कानून को वापस लेने की मांग की।
0 Comments