Ticker

6/recent/ticker-posts

भागीरथी गंगा ट्रॉफी: फारबिसगंज एकेडमी ए ने 38 रनों से जीता ||

 भागीरथी गंगा ट्रॉफी: फारबिसगंज एकेडमी ए ने 38 रनों से जीता||

अररिया। निज संवाददाता

अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का 22 वां मैच शनिवार को ब्रेजा बी और फारबिसगंज एकेडमी ए के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया। टॉस फारबिसगंज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 30- 30 ओवर के मैच में फारबिसगंज एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में ऑल आउट होकर 146 रन बनाए। उनके बल्लेबाज सम्राट राय ने 43, उत्तम कुमार ने 31 ,आदित्य राज ने 29 रन का योगदान दिया। ब्रेजा बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो कैफ ने 3 और सुमित ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी ब्रेजा बी के बल्लेबाजों ने फारबिसगंज एकेडमी के सधी हुई गेंदबाजी के आगे विकेट पर नहीं टिक पाए और पूरी टीम 24 ओवर में 108 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। अपनी टीम की ओर से खेलते हुए आदित्य अंचल ने 40 अमन रजक ने 18 प्रियांशु ने 10 रन बनाएं। फारबिसगंज एकेडमी के गेंदबाज उत्तम कुमार व संजीव ने 3-3 विकेट लिए। वहीं नवनीत व अभिषेक ने 1-1 विकेट झटके। फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के आर्यन ने जिला क्रिकेट लीग में खेलते हुए सबसे छोटे खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह मात्र 11 वर्ष के हैं। मैच केअंपायर स्टेट पैनल केतनवीर आलम व जयप्रकाश गुप्ता थे। स्कोरिंग का कार्य तन्मय ने किया। मैच के मुख्य अतिथि स्टेट पैनल के अंपायर विनय कुमार झा (कटिहार) मौजूद थे। उन्हें अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी ,राजेंद्र यादव, अनामी शंकर ,अशोक मिश्रा, शादाब समीम, वकार अहमद, जयप्रकाश जायसवाल ,ग्राउंड्स राजेश कुमार आदि मौजूद थे।रविवार को सरताज सरवर एकेडमी नरपतगंज और जोगबनी क्रिकेट क्लब जोगबनी के बीच मैच होगा।

Post a Comment

0 Comments