Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 42 हजार 185 एमटी धान की हो चुकी खरीद

जिले में 42 हजार 185 एमटी धान की हो चुकी खरीद


 अररिया। संवाददाता

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर धान बेचने के ख्वाहिश रखने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि सरकार ने अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 30 जनवरी थी। वहीं अंतिम तिथि बढ़ाए जाने को लेकर राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए जिला सहकारिता पादाधिकारी मसरुक आलम ने बताया कि अंतिम तिथि बढ़ा कर 21 फरवरी कर दी गई है। वहीं सीएमआर की अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 जून कर दी गई है। जिले में धान अधिप्राप्ति की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया गया कि पैक्सों और व्यापार मंडलों के माध्यमों से अब तक पांच हजार 312 किसानों से 42 हजार 185 एमटी धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि तकरीबन 47 प्रतिशत है। वहीं चार हजार 229 किसानों को धान अधिप्राप्ति के विरुद्ध 79.76 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है।इसी क्रम में बताया गया कि तैयार चावल यानी सीएमआर की आपूर्ति भी एसएफसी को जारी है। इसके लिए 34 राइस मिलों से करार हुआ है। अब तक 354 लॉट चावल की आपूर्ति हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments