Ticker

6/recent/ticker-posts

मुआवजे के लिए लगाया गया शिविर||

 

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के पथराहा एवं मानिकपुर पंचायत के वैसे भू-धारियों जिनका जमीन इंडो ||

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के पथराहा एवं मानिकपुर पंचायत के वैसे भू-धारियों जिनका जमीन इंडो नेपाल सीमा सड़क के लिए अधिग्रहित की गई है और अब तक उन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर उनकी समस्याओं के निष्पादन के लिये शुक्रवार फुलकाहा स्थित कुनकुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में अररिया भू अर्जन कार्यालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में कार्यपालक सहायक शेखर सुमन एवं भूअर्जन के लिपिक शमीम आजाद ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा सड़क को लेकर अधिग्रहित की गई जमीन के भू धारियों में पथराहा पंचायत के 85 प्रतिशत लोगों के मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है। शेष लंबित है जो आपसी बंटवारे या अन्य कई कारणों से फंसा हुआ है। वहीं मानिकपुर पंचायत के 75 प्रतिशत भू धारियों का भुगतान कर दिया गया है जबकि कुछ भू धारियों के मुआवजे का भुगतान बटवारा आदि के कारण लंबित है। पथराहा पंचायत के खेसरा 426 सउद आलम वनाम इशा का मामला फारबिसगंज डीसीएलआर के पास चल रहा है। जिस के फैसले के बाद ही उसका भुगतान किया जाएगा। जबकि पथराहा पंचायत की ही खेसरा संख्या 12,427 एवं 430 के केवाला में अनियमितता पाई गई है और इस भूमि के कई दावेदार भी है जो अमीन को मापी नहीं करने दे रहे हैं। कुल 13 लोगों के मुआवजे से संबंधित समस्याओं का निष्पादन किया गया है दोनों मौजे से कुल 54 लोगों ने मापी हेतु आवेदन दिया है मापी की प्रक्रिया कल से ही प्रारंभ हो जाएगा। शिविर में नरपतगंज सीओ प्रवीण कुमार ने कहा की लोगों को अंचल कार्यालय स्तर पर समस्याओं के समाधान किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विजय कुमार यादव, रणधीर कुमार कनीय अभियंता मनीष कुमार एवं अमृतेश कुमार, करण कुमार एवं अमीन नूर मोहम्मद भी इस कार्य में भू अर्जन को संबंधित समस्याओं के निष्पादन में सहयोग कर रहे थे। पथ निर्माण विभाग के लोगों का कहना था कि जल्द से जल्द भू धारियों की समस्याओं का समाधान हो ताकि सीमा सड़क का रुका हुआ काम अविलंब पूरा किया जा सके। शिविर में पहुंचे भूधारियों ने बताया कि हम लोगों को अंचल कार्यालय से भू लगान रसीद एलपीसी आदि देने में काफी परेशान किया जाता है। कई लोगों ने भू अर्जन कार्यालय पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। मौके पर सीओ प्रवीण कुमार सिंह, भू अर्जन अमीन पुरुषोत्तम कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार ,अंचल अमीन कृष्णा मरांडी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments