Ticker

6/recent/ticker-posts

गुडमार्निंग ने केएमसीसी को 33 रनों से हराया || Araria News

अररिया। नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे 30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप (भागी)

अररिया। नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे

30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप (भागीरथी गंगा ट्रॉफी) का 21 वां मैच शुक्रवार को काली मंदिर क्रिकेट क्लब और गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के बीच निर्धारित 30-30 ओवर का खेला गया। जिसमें गुडमार्निंग की टीम ने 33 रनों से जीत दर्ज की। तेज धूप में क्रिकेट मैच का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया तथा स्टेडियम में शुरू से अंत तक दोनों टीम का खेल देखा। चौक्कों और छक्कों पर खिलाड़ियों का उत्साहव‌र्द्धन कर रहे थे।

टॉस गुडमॉर्निंग क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाएं। जिसमें टीम की तरफ से सर्वाधिक रन मुसद्दीक हुसैन ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। अभिजीत ने 37 रन तथा देव झा ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली। काली मंदिर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित और अजीत ने दो-दो विकेट लिए। जबकि अभिषेक कुमार सिंह को एक विकेट मिला। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उतरी काली मंदिर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। शुरूआत में ही कुछ महत्वपूर्ण विकेट गिर जाने से टीम दबाव में आ गई। 30 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन ही बना पाई। जिसमें अभिनव ने 60 रन तथा अश्विनी ने 33 रनों की पारी खेली। आशीष कुमार ने 32 रन बनाए। गुडमॉर्निंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए रविशंकर दास, टीपू सुल्तान, इमरान, जुलकरनैन ने दो-दो विकेट चटकाए। आज के मैच के निर्णायक अनिकेत झा व सुमित आनंद थे। जबकि स्कोरिग का कार्य सरवन कर रहे थे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओमप्रकाश जयसवाल सत्येंद्र नाथ शरण, गोपेश सिन्हा, चांद आजमी, अनामी शंकर, तनवीर आलम, जयप्रकाश जयसवाल, वकार अहमद, शादाब शमीम, अशोक मिश्रा तथा ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। शनिवार को फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए और ब्रेजा ब्लास्टर बी के मैच होगा।

Post a Comment

0 Comments