Ticker

6/recent/ticker-posts

इंटरमीडिएट की 14 केन्द्रों कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू

 इंटरमीडिएट की 14 केन्द्रों कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू||



फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न 14 केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। इंटरमीडिएट की पहले दिन की दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। 14 केंद्रो में से एक केंद्र थाना मध्य विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। साथ ही परीक्षाथियों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया। परीक्षा देने से पूर्व सभी परीक्षाथियों की गहन जांच की गई। सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला केंद्रों पर महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई। एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला सागर ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कदाचार मुक्त वातावरण में पहले दिन की परीक्षा सम्पन्न हो गई। फारबिसगंज अनुमंडल के 14 केंद्रो पर कुल 10 हजार दो सौ दो परीक्षार्थी शामिल होगें। जिसमें छात्र 6605 एवं छात्राएं परीक्षाथियों में 3597 शामिल है।परीक्षा केंद्रों के समीप शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से धारा 144 लगाई गई है। ताकि शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का सफल संचालन हो सके।

Post a Comment

0 Comments