Ticker

6/recent/ticker-posts

पवन हत्याकांड में अपनी दामन बचाने में जुटी पुलिस

 पवन हत्याकांड में अपनी दामन बचाने में जुटी पुलिस||

फारबिसगंज । (नि. सं.)

शहर के चर्चित दवा व्यवसाई पवन केडिया हत्याकांड में अब पुलिस अपनी दामन बचाने में जुट गई है। हां अब पुलिस इस बात को मान रही है कि सुपारी किलर ने ही व्यवसाई पवन की हत्या की है। मगर सब कुछ जानने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। खास बात यह कि विगत कई दिनों से पुलिस जिस संदेही पर कसरत कर रही थी आखिर वह शिक्षक निकला। हत्याकांड के 35 दिन बीतने के बाद भी परिजन को सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिल रहा है। हालांकि पुलिस ने लंबे समय के बाद फिर दो संदेही को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है । बताया जाता है कि पवन हत्याकांड जैसे-जैसे समय के साथ गहराता जा रहा है वैसे वैसे पुलिस की निष्क्रियता भी सामने आ रही है। अब लग रहा है कि पवन हत्याकांड में पुलिस अपनी दामन बचाने में जुट गई है । इस संबंध में पुलिस इस बात को सिरे से स्वीकार करती है कि पवन की हत्या अपराधियों को हायर करके किया गया है। सुपारी किलर ने ही पवन की हत्या की है । यही वजह है कि पुलिस जो अपने खास लिंक पर मेहनत कर रही थी जिसमें दूर के एक जिला के संदेही पर पुलिस कई दिनों से कसरत कर रही थी मगर आखिरकार वह संदेही अपराधी की बजाय शिक्षक निकला और पुलिस की सारी योजना फिर धरी की धरी रह गयी। इधर हत्याकांड के 35 दिन बीतने के बाद भी परिजनों को सिर्फ आश्वासन ही मिल पा रहा है । इधर फारबिसगंज डीएसपी श्रीकांत सिंह ने बताया कि यह सच है हत्याकांड के 35 दिन के बाद भी पुलिस किसी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है लेकिन पुलिस विवेचना में प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो रहा है कि सुपारी किलर ने ही पवन की हत्या की है और इसके कोई न कोई ठोस कारण होंगे । उसी ठोस कारण को पुलिस खोज रही है जिसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है। डीएसपी ने माना कि एक संदेही व्यक्ति पर पुलिस सीरियसली छानबीन कर रही थी मगर छानबीन के बाद वह व्यक्ति शिक्षक निकला जिसके बाद वह भी प्रयास विफल हो गया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है जिससे लगातार पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में एक दिन भी नहीं बैठी है और लगातार मेहनत कर रही है। यह बात अलग है कि अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। लेकिन पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया है और हर हाल में हत्याकांड का खुलासा और उद्भेदन सहित अपराधी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments