Ticker

6/recent/ticker-posts

पीयू के तेरह अंगीभूत कॉलेजों में मात्र चार कॉलेज में कमीशन से नियुक्त प्रिंसिपल

 पीयू के तेरह अंगीभूत कॉलेजों में मात्र चार कॉलेज में कमीशन से नियुक्त प्रिंसिपल||

पीयू के तेरह अंगीभूत कॉलेजों में मात्र चार कॉलेज में कमीशन से नियुक्त प्रिंसिपल

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

पूर्णिया विश्वविद्यालय के तेरह अंगीभूत महाविद्यालयों में मात्र चार कॉलेज में बिहार पब्लिक कमीशन से प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई है। शेष कॉलेज अर्से से प्रभारी प्रिंसिपल के भरोसे संचालित हो रहे है। नवसृजित सरकारी दो डिग्री कॉलेज में भी कमीशन से नियुक्त प्रिंसिपल नहीं है। धमदाहा डिग्री कॉलेज और बायसी डिग्री कॉलेज में भी प्रभारी प्रिंसिपल ही पदस्थापित है। बिहार पब्लिक कमीशन के द्वारा प्रिंसिपल की नियुक्ति नहीं किये जाने के चलते वर्षो से कुलपति के द्वारा ही प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति की जा रही है। प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति का असर कॉलेज के सर्वांगीण विकास पर पड़ ही रहा है। वहीं विशेषकर प्रभारी प्रिंसिपल को कॉलेज के वित्तीय कार्यों को निपटारे में कहीं न कहीं से परेशानी झेलनी पड़ रही है।दरअसल पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन पूर्णिया, अररिया, कटिहार व किशनगंज जिले के तेरह अंगीभूत महाविद्यालय के साथ दो सरकारी डिग्री कॉलेज है। पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला कॉलेज, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, एमएलआर्या कसबा, अररिया कॉलेज अररिया, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, डीएस कॉलेज कटिहार, केबी झा कॉलेज कटिहार, एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार, आरडीएस कॉलेज सालमारी, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज और नेहरु कॉलेज बहादुरगंज के अलावा नवसृजित धमदाहा डिग्री कॉलेज और बायसी डिग्री कॉलेज है। इन कॉलेजों में से मात्र चार कॉलेजों में ही बिहार पब्लिक कमीशन से नियुक्त प्रिंसिपल है।पूर्णिया महिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय कुमार सिंह, एमएलआर्या कॉलेज कसबा के प्रिंसिपल डॉ.रीता सिन्हा, आरएल कॉलेज माधवनगर के प्रिंसिपल डॉ. मंदिरा दत्ता और पूर्णिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मो कमाल ही पूर्णिया विश्वविद्यालय में कमीशन के द्वारा प्रिंसिपल के रुप में पदस्थापित है। मगर इन चार कॉलेजों को छोड़ पूर्णिया विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में प्रिंसिपल बिहार पब्लिक कमीशन से नियुक्त नहीं है। नवस्थापित धमदाहा डिग्री कॉलेज और बायसी डिग्री कॉलेज में भी प्रिंसिपल बिहार पब्लिक कमीशन से नियुक्त नहीं है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव बताते है कि पूर्णिया महिला कॉलेज, पूर्णिया कॉलेज, आरएल कॉलेज माधवनगर और एमएलआर्या कसबा में ही बिहार पब्लिक कमीशन से नियुक्त प्रिंसिपल है। कुलपति बताते है कि बिहार पब्लिक कमीशन से अर्से से प्रिंसिपल की पदस्थापना नहीं की गयी है। कमीशन द्वारा प्रिंसिपल की नियुक्ति नहीं किये जाने के चलते कॉलेजों में कुलपति के द्वारा ही प्रभारी प्रिंसिपल की नियुक्ति कॉलेजों में की जा रही है। धमदाहा डिग्री कॉलेज व बायसी डिग्री कॉलेज में भी प्रभारी प्रिंसिपल ही कार्यरत हैं।



Post a Comment

0 Comments