अररिया । इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार को को दोनों पाली शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। किसी भी केंद्र से कदाचार की शिकायत नहीं मिली है। जिले के 31 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ। सभी सेंटरों पर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात थे। अधिकारियों द्वार औचक निरीक्षण किया गया। दोनों पाली में आवंटित 14971 परीक्षार्थियों में 14768 उपस्थित और 203 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। सेंटरों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया।
प्रथम पाली में 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित :प्रथम सिटिग में अंग्रेजी और दूसरी में इतिहास विषयों की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में आवंटित 5357 में 5280 परीक्षार्थी उपस्थित थे, जबकि 77 अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में आवंटित 9614 में से 9488 उपस्थित थे तथा 126 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। दोनों पाली की परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई थी। परीक्षा केंद्रों पर दस मिनट पहले परीक्षार्थी पहुंच गए थे। सघन तलाशी के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश अनुमति दी गई थी। सभी छात्रों के चेहरे पर मास्क लगा था। डीईओ राज कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। 13 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन होगा। निर्धारित समय से पूर्व सभी सेंटरों पर दंडाधिकारी व पुलिस जवान तैनात हो गए थे।
गाइडलाइन का किया गया पालन:
डीईओ ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराया गया। सभी सेंटरों पर मास्क उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन कराया गया। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सेंटरों की वीडियो ग्राफी भी कराई गई। उड़न दस्ता व गश्ती दल द्वारा लगातार केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया। डीईओ राजकुमार ने बताया कि केंद्र के आसपास धारा 144 लागू किया गया है। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। किसी भी केंद्र से कदाचार की शिकायत नहीं है। सभी केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है। कहीं से अनियमितता की शिकायत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments