पंचायत कार्यालय में नियमित सचिव के नहीं बैठने से होती है परेशानी||
अररिया। फारबिसगंज प्रखंड की हरिपुर में पंचायत सचिव के नियमित रूप से नहीं बैठने से आमलोगो ||
अररिया। फारबिसगंज प्रखंड की हरिपुर में पंचायत सचिव के नियमित रूप से नहीं बैठने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जन्म, मृत्यु ,प्रमाण पत्र, विवाह निबंधन,हो या फिर कोई अन्य जानकारी के लिए पंचायत सचिव के कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर लोग थक जाते हैं। लेकिन सचिव का कोई ठौर ठिकाना नहीं मिलता है। जानकारी के अनुसार हरिपुर में पंचायत सचिव छितेंद्र नाथ सिंह है जिन्होंने हरिपुर सहित कई अन्य पंचायतों का पदभार है। वे नियमित नहीं आ पाते हैं। ऐसे में लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी होती है। इस दौरान हरिपुर निवासी समाजसेवी सनाउल्लाह उर्फ बादल,पूर्व पंसस जनार्दन यादव ने बताया की पंचायत सचिव के नियमित नहीं आने से हरिपुर में विकास कार्य काफी धीमी गति में चल रही है, मतदाता सूची में गड़बड़ी की सुधार के लिए अबतक उनके द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है।जिस कारण सूची में नाम इधर से उधर होने से परेशानी उत्पन्न हो गई। लोगों को आवश्यक कार्य के लिए ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है।अगर पंचायत सचिव सप्ताह में तीन दिन भी पंचायत भवन में बैठते तो आमलोगों को काफी सहूलियत होगी।पंचायत सरकार भवन बनी शोभा की वस्तु:सरकार द्वारा इस अरमान से लाखों की लागत से पंचायत भवन बनाया गया। ताकि सभी सरकारी कर्मी नियमित रूप से यहां बैठकर आम जनता का कार्य करेंगे। लेकिन हरिपुर में न तो सचिव आते हैं न अन्य कोई कर्मी । इतने बड़े भवन होने के बावजूद पंचायत सचिव किराए के मकान में अपना कार्यालय चलाते हैं। आरटीपीएस भी उद्घाटन के बाद अब तक चालू नही हो सका।ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जाती ,आय ,निवास ,जमीन म्यूटेशन आदि की विकल्प दे दिया है लेकिन यहां के ग्रामीणों को इन सुविधाओं के लिए बिचौलियों का मदद लेना पड़ता है और काफी खर्च उठाना पड़ता है ।कोट- आरटीपीएस में कर्मियों के नहीं बैठने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां तक पंचायत सचिव की बात है तो एक ग्राम सेवक पर तीन चार पंचायत का दायित्व है।लेकिन उन्हें शिड्यूल बनाना चाहिए ताकि आमलोगों को परेशानी नहीं हो और विकास कार्य में भी कोई बाधा नहीं पहुंचे।अगर लापरवाही किया जाता है तो निश्चित रूप से जांच कर कार्रवाई होगी। -किशोर कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अररिया
0 Comments