Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली चोरी करने वालों को पड़ा महंगा, केस दर्ज||

 बीजली चोरी करने वालों को पड़ा महंगा, केस दर्ज

जागरण संवाददाता अररिया एलटी तार में टोका लगाकर बिजली चोरी करने वालों को महंगा


जागरण संवाददाता, अररिया: एलटी तार में टोका लगाकर बिजली चोरी करने वालों को महंगा पड़ गया। महलगांव थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में बिजली चोरी करते हुए आठ लोग रंगे हाथ धड़ाए। सभी आरोपितों के विरुद्ध महलगावं थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। यह प्राथमिकी मंगलवार को नोर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के विधुत आपूर्ति प्रशाखा महलगांव के कनीय अभियंता द्वारा कराई गई।

जेई ने बताया कि मंगलवार को टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान चौकता पंचायत के रामपुर पचैली निवासी हरेशलाल बिजली चोरी करते हुए रंगे पकड़े गए। उनका बिजली बिल बकाया रहने के कारण कुछ दिन पहले विभाग द्वारा लाइन काट दिया गया था। विभाग का पिछला बकाया 4122 रुपये है। बावजूद टोका लगाकर बिजली का उपयोग कर रहे थे, जिससे कुल सात हजार पांच सौ रुपये का विभाग को नुकसान हुआ है। वहीं इसी गांव के द्रोपति देवी के यहां पिछला बिजली बिल की बकाया राशि 3286 रुपया है। लाइन काटने के बाद भी अवैध तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इससे विभाग को 6169 रुपये की क्षति पहुंची है। जबकि चौकता पंचायत के पचैली गांव की किरण देवी द्वारा भी विभाग को 8792 रुपये की नुकसान पहुंचाया गया। किरण देवी पर पिछला बिजली बिल पांच हजार से अधिक रुपये बकाया है। टोका लगाने से 28 सौ 83 रुपये की क्षति पहुंची है। इसी प्रकार इसी गांव के मो.सब्बीर, अयुब, जर्नादन, धनजी विश्वास, विनीता देवी द्वारा भी अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जिससे विभाग को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है। कहा कि इन सभी के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया गया है। साथ ही राशि वसूली की कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इधर विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बिजली चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मचा है।


Post a Comment

0 Comments