Ticker

6/recent/ticker-posts

पैक्स चुनाव: 700 के बदले 450 मतदाताओं पर बनेंगे मतदान केंद्र

 पैक्स चुनाव: 700 के बदले 450 मतदाताओं पर बनेंगे मतदान केंद्र||

मतदान केंद्रों पर सरकार के गाइड लाइन का पालन करना जरूरी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं

मतदान केंद्रों पर सरकार के गाइड लाइन का पालन करना जरूरी

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए हैंड सैनिटाइजर व साबून की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी

जागरण संवाददाता, अररिया: 15 फरवरी को जिले के नौ प्रखंडों में कुल 80 पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस बार पैक्स चुनाव के लिए 450 मतदाताओं पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए बार विशेष इंतजाम किए किए गए हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा 700 मतदाताओं के बजाय 450 मतदाताओं पर मतदान केंद्र बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही मतदान के समय भीड़ से बचने के लिए मतदान का समय भी सुबह 6:30 बजे से संध्या 4:30 तक कर दिया गया है। इसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना केंद्र पर भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो एवं सभी लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।कोरोना वायरस का प्रभाव अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। जिसको लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा विशेष सख्ती बरती जा रही है। सरकार के गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसको देखते हुए संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी मतदान एवं मतगणना केंद्र पर कोरोना संक्रमण से संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निरोधात्मक उपायों एवं सामान्य मानक प्रक्रिया का ध्यान रखेंगे तथा यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे कि मतदान एवं मतगणना केंद्र पर भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो एवं मतदान केंद्रों पर भीड़ नहीं लगानी है। शारीरिक दूरी बनी रहे। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हैंड सैनिटाइजर, साबून पानी से साफ किए जाने आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। हैंड सैनिटाइजर, साबुन पानी से हाथ साफ कराने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी एक अतिरिक्त कर्मी की व्यवस्था करेंगे। जिले में 103 पैक्सों (प्राथमिक कृषि साख समिति) के लिए दूसरे चरण में होने वाले मतदान की घोषणा कर दी गई थी। कुछ पैक्सों के निर्विरोध व कोरम पूरा नहीं होने के कारण 23 पैक्सों में मतदान नहीं होगा। अब 80 पैक्सों के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो गया है।

मालूम हो कि नामांकन की प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होकर दो फरवरी तक चला। इसके बाद संवीक्षा तीन व चार फरवरी तक को हुआ। नाम वापस लेने की तिथि छह जनवरी निर्धारित की गई थी। इसी दिन प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। मतदान 15 फरवरी को सुबह साढे छह बजे शुरू होकर संध्या 4:30 बजे तक होगा। मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना का कार्य भी शुरू हो जाएगा। शाम तक परिणाम भी मिल जाने की संभावना है। निर्वाचन की सारी प्रक्रिया 17 फरवरी संपन्न करा ली जाएगी।कोरोना वायरस के कारण निर्वाचन में विलंब हुआ।

कोट

जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अरूण कुमार व विनोद कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार कोविड 19 को देखते हुए एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 450 मतदाता मतदान कर सकेंगे। पूर्व में यह संख्या 700 थी। एक पैक्स के लिए कुल 12 पद के लिए चुनाव होना है। जिसमें एक अध्यक्ष तथा 11 कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव होगा। शुक्रवार को मतदान कर्मियों को मतगणना का प्रशिक्षण डीआरसीसी भवन में दो पाली में दिया जाएगा। पहली पाली दस से एक बजे तथा द्वितीय पाली दो से पांच बजे चलेगा।


Post a Comment

0 Comments