अब मरीजों को मुफ्त में मिलेगी एक्स रे की सुविधा||
फारबिसगंज । (नि. सं.)
स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए-नए उपकरण लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार से अनुमंडल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन की सेवा शुरू की गई है। अनुमंडल अस्पताल में पीपीपी मोड पर ब्रिज हेल्थ सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मदद से यह सुविधा उपलब्ध करवाया गया है। इस मौके पर डिजिटल एक्स-रे जांच सुविधा का शुभारंभ अस्पताल के डीएस डॉ रेशमा रजा द्वारा किया गया। इस मौके पर उपाधीक्षक ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे की सुविधा की शुरुआत होने से पूरे शहर को इसका लाभ मिलेगा। उद्घाटन समारोह में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव बसाक,अस्पताल प्रबंधक नाजिश नियाज,डॉ अकबर अली, राजकुमार शर्मा, सुशील यादव, हासिब अंसारी, प्रमेश कुमार, जीएनएम स्वाति, एनी, सुषमा, अंतिमा सिंह, फूल कुमारी, दीपिका सिंह, पार्वती देवी आदि मौजूद रहे।
पीपीपी मोड पर दी जाएगी सुविधा: इस मशीन का संचालन पीपीपी मोड यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर किया जाएगा। ब्रिज हेल्थ सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तकनीशियन अश्विनी कुमार ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे की सुविधा केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना से अनुमंडल अस्पताल के मरीजों को बिल्कुल मुफ्त और बाहरी मरीजों के लिए 25 प्रतिशत कम दर पर उपलब्ध होगी। यह सुविधा पूरे जिले के मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन: अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रेशमा रजा ने बताया कि पूर्व में अस्पताल में नॉर्मल एक्स-रे की सुविधा थी। अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई गई। इस आधुनिक मशीन के लगने से मरीजों को काफी सुविधा होगी। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे करने के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। स्वास्थ्यकर्मी मास्क और ग्लब्स पहने रहेंगे।
0 Comments