चावल कारोबारी की हत्या के खिलाफ छुआपट्टी की प्रतिष्ठानें बंद||
फारबिसगंज । (नि. सं.)
चावल कारोबारी अमन गुप्ता की हत्या के खिलाफ सोमवार को छुआपट्टी व्यापारी संघ की ओर से बाजार बंद कर टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर डीडी रोड, छुआपट्टी, एसके रोड, आरबी लेन, एमसी लेन रोड जहां सारा दिन स्वत: स्फूर्त बंद रहा वहीं सदर रोड में भी छिटपुट दुकानें बंद रही। इस मौके पर टायर जलाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया । इसके साथ ही युवा चावल व्यापारी अमन गुप्ता के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी व सजा दिलाने की मांग की गई । मौके पर अमित शाह, प्रेम गुप्ता, दिलीप सिंह, राज कुमार गुप्ता, प्रदीप साह, प्रिंस जायसवाल, प्रेम जायसवाल, डब्लू गुप्ता, आयुष कुमार ,शंभू अग्रवाल, पप्पू चौधरी, गणेश, प्रेम शाह, प्रोफ़ेसर गणेश ठाकुर आदि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण एक महीने के दौरान दो-दो व्यवसायियों की हत्या होने तथा शीघ्र ही हत्यारे की गिरफ्तारी करने की मांग की गई । हालांकि इस संदर्भ में पुलिस अधिकारियों का कहना था कि घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई तथा दो दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस सभी अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है । ऐसे में विरोध प्रदर्शन पुलिस के मनोबल को तोड़ने जैसा है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हत्याकांड पर पुलिस सक्रिय नहीं है। एक महीने में दो-दो व्यवसायियों की हत्या से शहर में भय और दहशत का माहौल है। अगर पुलिस सक्रिय रहती तो फिर व्यवसायियों की हत्या नहीं होती। इधर अखिल भारतीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर शाह एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सावन सागर ने बताया कि वर्तमान में व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं है । आए दिन व्यापारी अपराधियों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को 50 लाख एवं घायल को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।
0 Comments