Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीन रजिस्ट्री कराने आए अधेड़ की गोली मारकर हत्या||

 जमीन रजिस्ट्री कराने आए अधेड़ की गोली मारकर हत्या||


फारबिसगंज । (नि. स.)

अपनी बहन के साथ जमीन रजिस्ट्री कराने फारबिसगंज निबंधन कार्यालय आए जोगबनी के एक 55 वर्षीय अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार शाम की है। मृतक राम नारायण साह जोगबनी वार्ड संख्या 17 महेश्वरी मोहल्ला निवासी उदय चंद साह का बेटा था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काले रंग की बाइक पर सवार एक युवक ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राम नारायण की बहन राधा देवी पति स्व. जामुन साह अपनी जमीन खरीददार लक्ष्मी देवी पति कमरू साहनी जोगबनी को रजिस्ट्री करने निबंधन कार्यालय आई हुई थी। क्योंकि क्रय विक्रय की सारी जिम्मेदारी राधा देवी के राम नारायण के जिम्मे था इसलिए वह भी उनके साथ आए थे। तीन कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी थी मगर इसी बीच जैसे ही निबंधन कार्यालय से राम नारायण साह शौच के लिए वह बगल स्थित सुल्तान पोखर के पास गए उसी समय काले रंग के पल्सर पर एक युवक ने इसे कनपटी में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि जमीन को लेकर राम नारायण का अपने नजदीकी रिश्तेदार के बीच की लड़ाई होती रहती थी। वह नहीं चाहता था कि कि इस जमीन की रजिस्ट्री हो। ऐसे कई बातें घटनास्थल पर तैर रही है। घटना की खबर सुनते ही हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़ी घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, विधायक विद्यासागर केसरी,डीएसपी श्रीकांत सिंह, थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु, दारोगा विजेंद्र कुमार सिंह, शंभू सिंह सहित संजय कुमार, संतोष राय, करण कुमार पप्पू,अमित सिंह, गौतम कुमार, बुलबुल यादव,मनोज सोनी, राहुल यादव, संजय केसरी, प्रमोद शर्मा, वीरू डागा सहित बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े। घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।एसडीओ ने बताया कि मृतक जोगबनी का निवासी है और वह अपनी बहन के साथ जमीन रजिस्ट्री को लेकर साथ निबंधन कार्यालय आया था। एसडीओ ने कहा कि मामला जमीन से संबंधित लग रहा है सगे संबंधी की लड़ाई के कारण ही हत्या करने की बात भी सामने आ रही है। मगर सच्चाई क्या है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। खास बात यह कि 24 घंटा पूर्व शहर के चावल व्यवसाई अमन गुप्ता की हत्या को लेकर विरोध और प्रदर्शन का दौर अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि निबंधन कार्यालय के बगल में जोगबनी निवासी कि जिस तरह से गोली मारकर हत्या कर दी गई इससे पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है।

Post a Comment

0 Comments