Ticker

6/recent/ticker-posts

रोमांचक मैच में फारबिसगंज ने अररिया को सात रनों से हराया

 रोमांचक मैच में फारबिसगंज ने अररिया को सात रनों से हराया||

अररिया। नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे 30 वां जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप (भागीरथी गंगा ट्रॉफी) का 28 वां मैच शुक्रवार को ब्रेजा ब्लास्टर और फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए के बीच निर्धारित 35-35 ओवर का खेला गया। जिसमें फारबिसगंज ने रोमांचक मैच को सात रनों से जीत लिया। टॉस एफसीए ए के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 35 ओवर में सात विकेट पर 218 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सम्राट राय ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। जबकि आदित्य राज ने 47 रन बनाए। जबकि अशफाक ने नाबाद 39 रन बनाए। ब्रेजा ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए निसार अहमद ने तीन विकेट लिए। करण ने दो विकेट तथा सरवन ने एक विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ब्रेजा ब्लास्टर के बल्लेबाजों ने जीत के लिए काफी संघर्ष किया है। परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी और 34 ओवर में 211 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। जिसमें सरवन ने 61 रन, उज्जवल ने 36 तथा जलाल ने 31 रनों का योगदान दिया। फारबिसगंज एकेडमी ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए सम्राट राय ने चार विकेट लिए। अभिषेक राजा ने दो संजू ने एक विकेट लिए।अररिया व फारबिसगंज का मैच काफी उतार चढ़ाव बना रहा। पहले तो लग रहा था कि ब्रेजा की टीम आसानी से मैच को जीत लेगी। लेकिन टीम के कई बल्लेबाजों द्वारा गलत शाट खेलने के हार का सामना करना पड़ा।फारबिसगंज के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में बेहतर व कसी हुई गेंदबाजी के दम पर मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। जब पांच ओवर शेष बचा था तो अररिया की टीम को जीत के लिए 30 बाल पर 30 रन बनाने थे। इसी ओवर में एक छोर से बल्लेबाज द्वारा द्वारा अच्छा शाट खेलकर बाउंड्री निकाले। लेकिन तेज रन बनाने के चक्कर अपना विकेट गंवाते चले गए।इसके बाद फारबिसगंज की तरफ से अपना अंतिम ओवर फेंकने के लिए नवतीत किशलय को एक छोर से लगाया गया। वे कामयाब भी रहे विकेट तो नहीं मिला लेकिन रन बनाने पर अंकुश रखा। अब मैच पूरी तरह से रोमांचक दौर में पहुंच गया। तीन ओवर में 18 रन बनाए थे। 39 वें ओवर में फारबिसगंज के गेंदबाज ने लगातार एक ही ओवर में कई महत्वपूर्ण विकेट निकाले। फारबिसगंज के भरोसेमंद गेंदबाज नवनीत किशलय द्वारा बाउंड्री पर दौरकर जो दो शानदार कैच पकड़े व काबिले तारिफ थी। उसी के बाद से मैच का सारा पासा पलट गया। लगातार विकेट गिरता गया।आज के मैच के निर्णायक जयप्रकाश गुप्ता व सुमित आनंद थे। स्कोरिग का कार्य अरशद निभा रहे थे। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण सचिव ओमप्रकाश जयसवाल अनामी शंकर चांद आजमी जयप्रकाश जयसवाल त्रिलोचन तनवीर आलम अशोक मिश्रा आनंद मोहन अरूशी ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।शनिवार को एमएससीसी फारबिसगंज और जोगबनी क्रिकेट क्लब जोगबनी बीच होगा।


Post a Comment

0 Comments