Ticker

6/recent/ticker-posts

आवेदन लंबित रखने वाले बैंक अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

आवेदन लंबित रखने वाले बैंक अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम

अररिया। कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित ऋण स्वीकृति के लिए आवेदन लंबित रखने वाले बैंक अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बातें डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने शुक्रवार को आत्मन कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कही।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं संचालित है। जिसका शतप्रतिशत लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंचना चाहिए। लापरवाह अधिकारी को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। डीएम ने किसानों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। 12 को होगी बैंक अधिकारियों की बैठकसमीक्षा के दौरान पाया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विभाग द्वारा दिए जाने वाले लाभ से किसान वंचित हो रहे हैं। लाभुकों का आवेदन बैंकों में ऋण स्वीकृति के लिए लंबित है। इस मामले पर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एलडीएम को निर्देश दिया। कहा कि इसमें जल्द सुधार कराएं। बिना किसी ठोस कारण के बैंक अधिकारी आवेदन को लंबित नहीं रख सकते हैं। कहा कि संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक के साथ 12 फरवरी को बैठक होगी, जिसमें इस बिदु पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। दोषी बैंक अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव लिया जाएगा।

डीएम ने कहा कि कृषि एवं मत्स्य पालन आदि के लिए संचालित योजनाओं का लाभ योग्य किसानों मिलना चाहिए। इसमें बैंक व कृषि विभाग, गव्य, पशुपालन विभग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। अनुदानित दर पर उपलब्ध कराएं खाद-बीज डीएम ने बारी बारी से पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार समीक्षा की। जहां जो कमियां दिखी उसपर संबंधित अधिकारी को सुधार के लिए चेतावनी भी दिया। इस दौरान डीएम ने अनुदानित दर पर बीज वितरण, कीटनाशी एवं उर्वरक नमूना संग्रह की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन हरियाली, हर खेत को पानी, कृषि यांत्रिकरण, मधुमक्खी पालन, ड्रीप इरिगेशन, पौधा संरक्षण, मिट्टी नमूना संग्रह, धान अधिप्राप्ति, किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत की स्थिति के बारे में बारी-बारी से जानकारी लेते हुूए दिशा निर्देश दिया। कालाबाजारी पर लगाएं रोक डीएम ने कहा कि अनुदानित रेट पर किसानों को खाद बीज आदि उपलब्ध कराएं। मिलावटी खाद एवं बीज पर हर कीमत पर अंकुश लगाना है। यदि कहीं मिलावटी खाद-बीज की शिकायत मिलती है तो त्वरित जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। नियमित रूप से जांच करेंगे। इस दौरान अधिकारी द्वार की गई जांच व कार्रवाई की समीक्षा की गई। खेतों तक पहुंचे पानी डीएम ने कहा कि किसानों के खेत तक पानी पहुंचे। इसके लिए किसानों को सुविधा उपलब्ध कराएं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना और खेत तक सिचाई का पानी से संबंधित कार्याें के बारे में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत आदि से डीएम ने विस्तृत जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। - 20 हजार किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण डीएम ने कहा कि मछली पालन के लिए 20 हजार किसानों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित है। इस दिशा में ठोस पहल करें। कहा कि प्रशिक्षण की व्यवस्था करें और ससमय प्रशिक्षण कार्य पूरा कराएं। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित मापदंड के अधार पर करेंगे और पारदर्शिता भी झलकनी चाहिए। मौके पर डीएओ संतलाल प्रसाद, एलडीएम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक अभियंता सिचाई, कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई प्रमंडल अररिया एवं बथनाहा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments