एक नजर||
नीरज के मंत्री बनने से उत्साह संसू बथनाहा(अररिया) छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह
नीरज के मंत्री बनने से उत्साह
संसू, बथनाहा(अररिया): छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली बिहार की राजग सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। नीरज सिंह दिवगंत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं तथा छातापुर से लगातार दूसरी बार बीजेपी से जीतकर विधायक बने हैं। सिंह को नीतीश मंत्रिमण्डल में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है। नीरज सिंह के नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने से क्षेत्र के उनके समर्थकों में काफी हर्ष एवं उत्साह का माहौल है। मौके पर नीरज समर्थकों ने गुलाल की होली खेल कर एक दूसरे को बधाई दी एवं प्रसन्नता व्यक्त किया। मौके मौजूद पप्पू मण्डल, प्रभात सिंह, मुन्ना सिंह आदि ने कहा कि नीरज कुमार सिंह को नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से सीमांचल के इलाके के विकास को गति मिलेगी तथा कई योजनाओं के निर्माण का सपना साकार होगा। इस अवसर पर सचिन मंडल, मनोज मेहता, बी झा, कल्याण सिंह आदि मौजूद थे।प्राथमिकी दर्ज।
संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना क्षेत्र के पेचैली निवासी मो. ताहा ने टाटी लगाने के विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें मो. मोजीब, मो. ताजूल, मो. बाबुल, मो. बच्चुन, सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। घटना बीते 04 फरवरी की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण इलाज व पंचायती बतायी गयी है।
मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह
संसू, बथनाहा (अररिया): अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए बथनाहा तथा आस पास के इलाकों में रविवार को घर घर घूम कर चंदा संग्रह किया गया । बड़ी संख्या में लोगो ने मंदिर निर्माण के लिए चंदा देकर मंदिर निर्माण के लिए अपना अंश दान दिया जिसमें बथनाहा बस्ती , बथनाहा बीरपुर चौक , हाट चौक आदि जगहों पर सैकड़ो लोगों ने स्वेच्छा से चंदा दिया । चंदा संग्रह के मौके पर सुभाष साह ,राजेन्द्र झा ,बालेश्वर पासवान ,प्रमोद ठाकुर ,राजू मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
0 Comments