Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों में जगानी होगी शिक्षा की अलख

 बच्चों में जगानी होगी शिक्षा की अलख||

अररिया। सिकटी के पोठिया गांव में युवा चेतना मंच द्वारा संचालित निश्शुल्क शिक्षा प्रदान करने

अररिया। सिकटी के पोठिया गांव में युवा चेतना मंच द्वारा संचालित निश्शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली शिक्षण संस्थान का रविवार को मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, निशिकांत झा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों का मनोरंजन भी किया गया। अपने संबोधन में जिप अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने कहा कि आज स्वार्थ भरे जीवन में शिक्षा के लिए इस तरह का दान बहुत बड़ा काम है। बच्चों मे संस्कार की कमी आई है।लेकिन शिक्षा की बदौलत ही उसे सुधार किया जा सकता है। हमने शिक्षा से दूर रहे क्षेत्र में भी विद्यालय खोलकर शिक्षा से जोड़ने का काम किया है। कुल सात सौ नये विद्यालय की जिले में स्थापना हुई। शिक्षा में माता पिता और पत्नी की भूमिका की चर्चा की। हमें अपने बच्चों में शिक्षा की अलख जगानी होगी। आज मजदूरी करने वाले भी अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहते है।जिसके कारण आज कमजोर एवं मध्यम वर्ग के बच्चे भी बड़े पदों पर जा रहे है।योग्यता अमीरी की मोहताज नही होती है।शिक्षा के लिए महल में रहना जरूरी नहीं बल्कि गुदरी में भी लाल छिपे हैं।उन्होंने सामाजिक सहयोग से चलने वाली इस संस्था के संस्थापक धीरज कुमार झा,संयोजक पंकज कुमार झा एवं उनके सहयोग करने वालों की वक्ताओं ने भूरि भूरि प्रशंसा की।साथ ही आस पास गांव के छोटे छोटे सहयोग करने वालों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वर्ग दशम के छात्र छात्राओं को विदाई देकर पारितोषिक प्रदान कर उज्जवल भविष्य कि कामना की गई।संस्थान कि स्थापना की उद्देश्य पर बोलते हुए अन्य वक्ताओं मे कृष्ण मोहन मिश्र,विवेकानंद झा,सुशील कुमार सुमन,अमर नाथ झा,एपीएचसी पोठिया प्रभारी डॉ संतोष कुमार,एनपीएस अररिया के निदेशक नितेश कुमार झा,पंडित वंशीधर ठाकुर,प्रभाष कुमार झा,भाजपा नेता अजीत झा ने संस्था की सराहना कर सहयोग का आश्वासन दिया।मंच संचालन युगेश झा के द्वारा किया गया।इसके सफल आयोजन में पंकज कुमार झा,संजम कुमार झा,पुष्पा झा,संतोष झा,कनकलता झा,प्रमोद मिश्र,अशोक झा,प्रवीण झा,सुशील झा,शंकर ठाकुर,ज्योतिष झा,विजय मिश्र,विकास झा सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार मंडल,मुखिया प्रवीण कुमार मिश्र,सरपंच गगनदेव झा,पंसस दिनेश्वर मंडल,पैक्स अध्यक्ष विकास यादव, महेंद्र यादव, रघुनाथ यादव,सुगन लाल ततमा,अमर नाथ झा,कुमोद झा,अरुण झा,भवेश ठाकुर,राजेश मिश्रा,आदित्य झा,गोपाल झा,एवं पोठिया,रामनगर एवं बेलबाड़ी सहित आसपास के गांव के सैकड़ों बुजुर्ग,महिलाएं एवं संस्था के बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments