गुड मॉर्निंग ने पांच विकेट से मैच जीता||
अररिया। नेताजी सुभाष स्टेडथ्यम में चल रहे 30 वां जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप (भागीरथी गंगा ट्रॉफी) का रविवार को 30 वां मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी और गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के बीच निर्धारित 30-30 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें गुडमार्निग क्लब की टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। दोनों के बीच टक्कर का मैच रहा। अंतिम समय तक कह पाना मुश्किल था कौन टीम जीतेगी। लेकिन अररिया क्रिकेट एकेडमी के इन छोटे छोटे बच्चों का खेल देख दर्शक भी काफी उत्साहित हो रहे थे। जैद अहमद ने शानदार 95 रन बनाए।
टॉस अररिया क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन बनाएं। अपनी टीम की ओर से खेलते हुए जैद अहमद ने शानदार 95 रन बनाए तथा कृष ने 21 व साहिल ने 11 रनों की पारी खेली। गुडमॉर्निंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोसाद्दीक हुसैन ने तीन तथा इमरान ने दो विकेट लिए ।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुड मॉर्निंग क्रिकेट कलब ने 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए। जिसमें रविशंकर दास ने 51 रन मुसद्दीक ने 36 रन बनाकर नाबाद रहे। आमिर ने 18 रन बनाए। आज के मैच के निर्णायक अनामी शंकर और गोपाल झा थे। जबकि स्कोरिग का कार्य अरशद निभा रहे थे। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, गोपेश सिन्हा, चांद आजमी, तनवीर आलम, जयप्रकाश जयसवाल, शादाब, शमीम, मोहत्सिम जुबेरी, चंदन यादव, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
सोमवार को ब्रेजा बी और पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच मैच होगा।
अररिया क्रिकेट एकेडमी और गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। यह कह पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी। लेकिन 29 वें ओवर में अररिया क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण कैच छोड़ दिया जो हार का कारण बना। अररिया किकेट एकेडमी की ओर से कम उम्र के बच्चे खेल रहे थे। लेकिन इन बच्चों ने अपनी काबिलियत को दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं है। किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते है। इस टीम को कोई कमजोर नहीं समझे। बच्चे हैं तो क्या खेल को खेल की तरह से खेला। गुडमार्निंग की जीत में सबसे अहम भूमिका सीनियर खिलाड़ी रविशंकर रहे जिन्होंने अर्धशतक बनाए और जीत के हीरो बने। एक समय गुडमार्निंग को जीत के लिए 6 ओवर में 39 रन बनाने थे। गेंदबाजों द्वारा सोची समझी गेंद फेंकी जा रही थी। बल्लेबाज को रन बनाने में काफी दिक्कत हो रही थी। लेकिन 26 वें ओवर में रविशंकर द्वारा छक्के व चौक्के से मैच को गुडमार्निंग की तरफ मोड़ दिया। अगले ओवर में मात्र एक या दो रन बने। अब मैच रोचक दौर में पहुंचने लगा। अगले ओवर में बाउंड्री पर रविशंकर लपक लिए गए। इसके बाद रन रेट घट गया। अब दो ओवर में 10 रन बनाने थे। अंतिम ओवर फेंका जा रहा था ओवर नो बाल वाइड निकल जाने से गुडमार्निंग जीत की पक्की लगने लगी। आखिरकार मैच को गुडमार्निंग ने जीत लिया।
0 Comments