Ticker

6/recent/ticker-posts

पैक्स चुनाव के प्रत्याशियों को दुबारा किया गया चुनाव चिन्ह आवंटित

 पैक्स चुनाव के प्रत्याशियों को दुबारा किया गया चुनाव चिन्ह आवंटित||

                              

 संसू,कुर्साकांटा (अररिया) कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय द्वारा पैक्स चुनाव को लेकर जारी 


संसू,कुर्साकांटा (अररिया): कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय द्वारा पैक्स चुनाव को लेकर जारी प्रक्रिया में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के उदासीन कार्यशैली के कारण पैक्स चुनाव के प्रत्याशियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह को रद करते हुए दुबारा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

गौरतलब है कि प्रखंड कार्यालय द्वारा संवीक्षा के उपरांत प्रखंड क्षेत्र के कुल नौ पंचायत के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत लैलोखर के पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी गोपीचंद सिंह को पहले ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया तो बाद में उन्हें किताब चुनाव चिन्ह तो कृष्णकांत सिंह को पहले मोतियों का माला तो बाद में ब्लैक बोर्ड तो मो असलम को पहले किताब तो बाद में मोतियों का माला लेकिन चौथे पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार मो जमशेद का चुनाव चिह ईंट ही रहा। वहीं ग्राम पंचायत हरीरा के पैक्स अध्यक्ष के तीन उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह तो पूर्व का ही रहा लेकिन प्रत्याशी संजय कुमार सिंह का पहले का चुनाव चिन्ह किताब की जगह ब्लैक बोर्ड हो गया तो सुनील कुमार का ब्लैक बोर्ड की जगह किताब चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया । मजे की बात तो यह है कि चुनाव चिह प्रखंड कार्यालय द्वारा बीते 6 फरवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया था । प्रत्याशियों द्वारा आवंटित चुनाव चिन्ह का पोस्टर छपाकर अपने अपने चुनाव क्षेत्र में चस्पा भी कर दिया गया था । लेकिन इधर प्रखंड कार्यालय द्वारा सम्बन्धित प्रत्याशियों को सूचित कर उन्हें बदले चुनाव चिन्ह प्राप्त करने की बात कही गयी। चुनाव सम्बंधी कार्य को भी सम्बन्धित पदाधिकारी द्वारा गैर जिम्मेदाराना अंदाज में संचालित करने की चर्चा प्रखंड क्षेत्र में जोरों पर है । उक्त मामले में पूछने पर पैक्स चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंधीर कुमार सिंह ने गोलमटोल जवाब देते बताया कि अल्फाबेट को लेकर चुनाव चिन्ह में गड़बड़ी हुयी थी जिसे दूर कर लिया गया है । सम्बंधित प्रत्याशी को बदले चुनाव चिन्ह को आवंटित कर दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments